देहरादून। बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे हैं। इस बीच मौसम बिगड़ने से मसूरी में जबरदस्त बर्फवारी हो गई। अक्षय ने होटल में दुबकने के जगह अपनी टीम को इस मौसम में शूटिंग के लिए प्रेरित किया। फिर क्या था भारी बर्फवारी के बीच अक्षय पुलिस की यूनिफार्म में बर्फ के फुहारों के बीच शूटिंग करते दिखे। इसका एक वीडियो भी अक्षय ने सोशल मीडिया में वायरल किया है। अक्षय ने लिखा है कि मसूरी यू आर ए ड्रीम तो शूट। आपको बता दें आज उत्तराखंड के तमाम hillstations पर जमकर हिमपात हुआ है। मसूरी के नजदीक नाग टिब्बा, जॉर्ज एवेरेस्ट, धनौल्टी, सुरकंडा में भी खूब बर्फ पड़ी है।