देहरादून। कांग्रेस आलाकमान ने रामनगर से टिकट आवंटन को लेकर हरीश रावत और रणजीत सिंह रावत के बीच शुरू हुई जंग का समाधान निकालते हुए, दोनों का टिकट बदल दिया है। कांग्रेस ने नौ प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें हरीश रावत को अब रामनगर की जगह लालकुआं से टिकट दिया है। वहीं रणजीत रावत को रामनगर की जगह सल्ट भेजा है। रामनगर में पूर्व सांसद महेंद्र पाल को पार्टी लड़ाएगी। हरीश को लालकुआं में हरीश दुर्गापाल का विरोध झेलना पड़ सकता है। इसके इलावा कांग्रेस ने हरक सिंह रावत को झटका देते हुए चौबट्टाखाल से प्रत्याशी तय कर दिया है। साफ है कि हरक को इस बार चुनाव में उतरने का मौका नहीं मिलेगा।