देहरादूनः बीजेपी ने आज प्रत्याशियों की दूसरी लिस्टजारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी ने केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (SC) से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, कोटद्वार से ऋतु खंडूडी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया है. पार्टी ने देशराज कर्णवाल, नवीन दुम्का और राजकुमार ठुकराल का टिकट काटते हुए नए चेहरों पर दांव लगाया है. बता दें कि राज्य में 20 जनवरी को बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी और उसने 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने बाकी रह गए थे.