वनडे टीम के कप्तान केएल राहुल को है मंहगी कारों का शौक

भारतीय क्रिकेट वन डे टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल कारों के शौकीन है, खासकर स्पीड वाली गाड़ियां का। केएल राहुल के पास कई शानदार कारें हैं, जिसमें ढाई करोड़ रुपए तक की कीमत वाली गाड़ियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कि उनके कारों के बेड़े में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं।

केएल राहुल के पास मर्सिडीज और BMW कारें हैं। केएल राहुल के गैराज की महंगी कारों में से एक मर्सिडीज सी43 एएमजी सेडान (Mercedes C43 AMG Sedan) शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस कार की एक्स शो रूम कीमत करीब 75 लाख रुपए से शुरू होती है।

इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह केवल 4-7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। जिसमें 3.00 लीटर V6 इंजन लगा है। बताते हैं कि केएल राहुल की यह पहली लग्जरी कार है।

केएल राहुल के कार के बेड़े में सबसे महंगी कार ऑडी आर 8 (Audi R8) है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ऑडी आर 8 की एक्स शो रूम कीमत 2.30 करोड़ से शुरू होती है और 2.72 करोड़ रुपए तक जाती है। इस कार के दो वैरिएंट मौजूद हैं। इसमें एक मैन्युअल और दूसरा ऑटोमेटिक है। यह पेट्रोल कार है और इसका इंजन 5204 सीसी का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *