नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज को दो दिनी भ्रमण के लिए नैनीताल पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री नैनीताल, भीमताल, रामनगर और लालकुआं विधानसभा क्षेत्रों की सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और बाद में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ नैनीताल क्लब में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सीएम धामी आज सुबह 11 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे कैलाखान स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद 12:15 बजे कार से गोविंद बल्लभ पंत पार्क मल्लीताल पहुंचेंगे और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नैनीताल को पारंपरिक शैली में विकसित करने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों और योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।