उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियों में विधायक की फेरबदल का सिलसिला जारी है। खबर यह भी सामने आ रही है कि लैंसडौन के भाजपा विधायक महंत दिलीप सिंह रावत कांग्रेस के संपर्क में है जानकारी के मुताबिक विधायक हरक सिंह रावत की उनकी सीट से दावेदारी के चलते भाजपा से नाराज नजर आ रहे है । बता दें, कि भाजपा विधायक दिलीप सिंह ने हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मुलाकात की थी जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है ।
हरक सिंह रावत लगातार भाजपा पर दबाव बना रहे हैं कि उनका टिकट कोटद्वार से काटकर लैंसडाउन किया जाए। वहीं वह अपनी पुत्रवधु अनुकृित गुसाईं के लिए भी लाबिंग कर रहे हैं। इससे लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह खासे नाराज है। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करवा दिया है कि उनका टिकट कटेगा तो वह कांग्रेस का दामन थाम लेंगे।