ऋषिकेश। जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने रात्री में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रात्रि दस बजे के बाद कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए जाने पर तपोवन क्षेत्र में पांच रेस्टोरेंट बंद कराए गए। इस दौरान 11 लोग का चालान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी नवनीत भुल्लर की ओर से स्थानीय पुलिस को रात्रि में कोविड कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश जारी किए गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार की रात तपोवन क्षेत्र में पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।