देहरादून बीजेपी के वरिष्ठ नेता विश्वास डावर की बहन गीता खन्ना को आचार संहिता से कुछ घंटे पहले सरकार ने बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। देहारादून निवासी डॉ गीता खन्ना का डालनवाला में कृष्णा मेडिकल हॉस्पिटल भी है। अध्य्क्ष के तौर पर वे आज कार्यभार ग्रहण करेंगी। आयोग में छह सद्स्य भी बनाये गए हैं।