देहारादून मे आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के चलते देहारादून के नजदीकी इलाको मे आज बर्फबारी हो रही है। मंसूरी और चकरोता मे पर्यटको का आना शुरू हो गया है। इस सीजन की चकरोता और मंसूरी मे यह पहली बर्फबारी है, जिसका लोग जमकर लुफ्त उठा रहे है।