उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने नए साल में अपना रुख नहीं बदला है। बुधवार को उत्तर कोरिया ने 2022 के पहले सप्ताह में ही बैलेस्टिक मिसाइल दाग कर नए साल में भी अपने आक्रामक इरादे कायम रखे हैं। इससे उत्तर व दक्षिण कोरिया व जापान के बीच तनाव फिर बढ़ सकता है। उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इसके साथ ही उसने अपने नेता किम जोंग उन के नए साल के संकल्प को दोहराया। किम जोंग ने हाल ही में कहा था कि अस्थिर अंतरराष्ट्रीय स्थिति का मुकाबला करने के लिए देश की सेना को मजबूत किया जाएगा।