हल्द्वानी के रामपुर रोड के रहने वाले मानसिंह परगांई अपनी बेटी के साथ बाजार जा रहे थे। बाइक जैसे ही पंचायत घर के पास पहुंची तो रुद्रपुर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार पिता की मौत हो गई। जबकि पिता के पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पिता और बेटी बाइक से छिटक कर दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में खबर की और पुलिस ने दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान मानसिंह की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को सीज कर दिया है।