काठगोदाम थाने में रविवार को सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि एक जनवरी को कांस्टेबल विरेंद्र नाथ और देवेंद्र सिंह गश्त कर रहे थे। नैनीताल रोड पर उन्हें ताला तोडऩे की आवाज सुनाई दी। जिस पर सिपाहियों ने एचसीपी जगदीश चन्याल को अवगत कराया। वह चालक महेश मर्तोलिया के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी आवाज का पीछा करते उस जगह पाहुचे गए जहा दो आरोपी एटीएम तोड़ते नजर आए। घेराबंदी कर टीम ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपितों ने अपना नाम बेड़ीखत्ता दमुवाढूंगा काठगोदाम निवासी अनिल कुमार व धीरज आर्य बताया। इनके कब्जे से पाना, चाबी, आरी, छेनी व एटीएम का तोड़ा गया एक ताला बरामद हुआ।बैंक प्रबंधक उमेश चंद्र जोशी की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।एटीएम काटने वाले धीरज आर्य के भाई की बाइक रिपेयरिंग की की दुकान है। उसने भाई की दुकान में काम करने के दौरान छेनी, आरा और पाना चुरा लिए थे।