भारत में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है । ताजा जानकारी के अनुसार अब तक भारत में ओमिक्रॉन के 1500 से ज्यादा मामले सामने आ चुकें है । जिसके चलते कई राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन और विभिन्न प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली में यलो अलर्ट पहले ही घोषित कर दिया गया है । जिसके बात यहां स्कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए है। इसके साथ ही दिल्ली में मेट्रो व बसों में यात्रियों की संख्या सीमित की गई है। वहीं बात अगर महाराष्ट्र की जाए तो यहां भी सावधानियां बरती जा रही है , महाराष्ट्र में रात 9 से सुबह 6 बजे के लिए नाइट कर्फ्यू लगा है। सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, स्पा, जिम आदि को अधिकतम 50 प्रतिशत पर चलाने के लिए कहा गया है।