पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, चोरी का तरीका जानकर रह जाएंगे दंग

ऋषिकेश: बैंक कर्मी का बैग चुराने वाले दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपित कपड़ों पर गंदगी लगे होने का झांसा देकर लोगों को उलझाते थे और फिर सामान पर हाथ साफ कर लेते थे। हाल ही में उन्होंने बैंक कर्मी का बैग चुराया था। कोतवाली ऋषिकेश में उत्तराखंड कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड विस्तार पटल गुमानीवाला के कार्यालय प्रभारी अरविंद मोहन कुड़ियाल ने तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने अवगत कराया कि 15 दिसंबर 2021 को वह अपने कैशियर रविंद्र राणा के साथ बैंक बंद करके बैग में बैंक के अकाउंट ओपनिंग फार्म, रविंद्र राणा का आइ कार्ड, नकदी, बैंक के कैश सेफ और मेन के दरवाजे की चाबियों को लेकर अलग-अलग वाहनों से लेकर ऋण वसूली के लिए जा रहे थे।रास्ते में एक व्यक्ति ने रविंद्र राणा को रोककर कहा कि आपकी जैकेट पर मिट्टी और गंदा सा पदार्थ लगा है। इस पर रविंद्र राणा ने मोटरसाइकिल रोक ली और बैग उतार जैकेट साफ करने लगा। जैकेट साफ करने के बाद रविंदर राणा ने देखा कि उनका बाइक पर रखा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने गायब कर दिया। बता दें, आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने पांच हजार रुपये नगद, बैंक से संबंधित फार्म और अन्य प्रपत्र बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *