शनिवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि शुक्रवार की रात सीओ लालकुआं शांतनु परासर टीम के साथ सुभाषनगर बैरियर लालकुआं में चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने बाइक सवार धनेति खरकपुर, थाना अलीगंज बरेली निवासी शेर सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 316 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह किनौना, थाना अलीगंज, बरेली निवासी सप्लायर राम सिंह मौर्या से कट पाउडर व पावर पाउडर लेकर आता था। इसके बाद घर में स्मैक तैयार करता था। इसके बाद स्मैक उत्तराखंड में सप्लाई करता था। नए साल के जश्न के लिए डिमांड के हिसाब के स्मैक लेकर लालकुआं आया था। पहले वह सूरज, पूजा व गुड्डू नाम के लड़के ओर लड़की को स्मैक बेच चुका है। तस्कर के खिलाफ पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में नशा तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। टीम को डीआइजी नीलेश आंनद भरणे ने पांच व एसएसपी पंकज भट्ट ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में लालकुआं कोतवाल संजय कुमार, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, एसआई हरीश पुरी मौजूद रहे।