बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मल्टीप्लेक्स से नाराजगी जाहिर करती हुई नज़र आयी। दरअसल, उनकी मायुसी के पीछे का कारण फिल्म थलाइवी (Thalaivii) से जुड़ा हुआ है। कंगना की आगामी फिल्म थलाइवी (Thalaivii) की स्क्रनींग नहीं होने के चलते वह खफा हो गयी है। इतना ही नही कंगना ने मल्टीप्लेक्स से फिल्म को एक नाटकीय अनुभव बताते हुए इसे चलाने का अनुरोध किया है। कंगना ने फिल्म एक नाटकीय अनुभव बताया है और साथ ही मल्टीप्लेक्स को यह विश्वास दिलाने की भी कोशिश की कि, ये फिल्म दर्शकों को थिएटर में वापस जरूर लाएगी।