उत्तराखंड कैनिबेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, 27 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर – The Hill News

उत्तराखंड कैनिबेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, 27 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

खबरें सुने

नए साल के अंत के साथ ही आज सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की भी आखिरी बैठक संपन्न हुई जिसमें सीएम पुष्कर समेत तमाम मंत्रीगण शामिल हुए इस दौरान कैबिनेट ने 26 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई। और कैबिनेट की सहमति से पुलिस के 4600 ग्रेड पे और पीआरडी के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया। ग्राफिक्स के माध्यम से देखिए और किन फैसलों पर लगी कैबिनेट की मुहर———

–अस्पतालों में ओपीडी शुल्क में नहीं होगी बढ़ोतरी।
— महाविद्यालयों में आउट सोर्स से 214 योग प्रशिक्षितों को लगाने पर सहमति।
— वृद्धा और विधवा पेंशन में 200 रूपय की होगी बढ़ोतरी।
— नियमित नियुक्ति से प्रभावित अतिथि शिक्षकों को मिलेगी गृह जनपद में नियुक्ति।
— महिला अतिथि शिक्षकों को मातृत्व अवकाश की मांग देय होगी।
— कैबिनेट ने नरेन्द्रनगर में विधि संस्थान खोलने पर दी मंजूरी।
— लाभार्थी के खाते में पहुंचेगा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना का पैसा।
— हर जिले में डिस्ट्रिक टूरिज्म कमेटी बनाने का लिया निर्णय।
— नए महाविद्यालय के खाली पदों पर प्रधानचार्य कर सकेंगे अतिथि शिक्षकों की तैनाती।
— मनरेगा कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का मिलेगा वेतन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *