
स्क्रीन पर जो चीनी मिट्टी का बर्तन आपको नजर आ रहा है, इसकी लंबाई भले ही 7 इंच है लेकिन इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे । 7 इंच की लंबाई वाला ये चीनी मिट्टी का बर्तन पूरे एक करोड़ 60 लाख रुपए में बिका है , आपकी जानकारी के लिए बता दें चीनी मिट्टी का बर्तन करीब 400 साल पुराना है डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की ये बर्तन चीन के 17वीं सदी में राजा रहे Kangxi के जमाने का बताया गया है। Kangxi ने साल 1661 से 1722 के बीच शासन किया था. इसको साल 1850 में एक ब्रिटिश बिजनेसमैन ने अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद वह इस खास बर्तन को इंग्लैंड ले आए.अब तक इसे उनके वंशजों ने संभाला, लेकिन अब इसे उस बिजनेसमैन के इंग्लैंड के में रहने इस परिवार ने बेच दिया है, वे इसकी बड़ी कीमत मिल जाने के बाद काफी खुश है , हालांकि 7 इंच के चीनी मिट्टी के बर्तन को बेचने वाले परिवार ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है ये बर्तनचीनी मिट्टी (porcelain) का बना हुआ है वैसे इस इस बर्तन की कीमत का अनुमान था. लेकिन परिवार को काफी ज्यादा कीमत मिल गई. इस सफेद और नीले रंग के चीनी मिट्टी के बर्तन पर चीन के कवि वांग बाओ (Wang Bao) की कविता लिखी हुई है. खास बात ये है कि इस बर्तन की बिक्री ऑनलाइन हुई।