17500 करोड़ की वो कौन सी योजनाएं, जिनकी पीएम मोदी देंगे सौगात – The Hill News

17500 करोड़ की वो कौन सी योजनाएं, जिनकी पीएम मोदी देंगे सौगात

खबरें सुने

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में 14 हजार करोड़ की लागत वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने चार दिसंबर को देहरादून में 18 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया था। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री हल्द्वानी में जिन 14 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें लखवाड़ जल विद्युत परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कई सड़कें, ऊधमसिंह नगर जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ व रुद्रपुर में मेडिकल कालेज, भारतमाला सड़क परियोजना की कुछ सड़कें, हल्द्वानी रिंग रोड आदि शामिल हैं। इसके अलावा लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में नगीना-काशीपुर राजमार्ग, नमामि गंगे के तहत नैनीताल में हुए कार्य, पिथौरागढ़ जिले में दो हाइडिल प्रोजेक्ट, आल वेदर रोड परियोजना की कुमाऊं से संबंधित सड़कें मुख्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *