नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में ओमिक्रोन के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली में सिर्फ ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 79 हो चुकी है। इस बीच दिल्ली में कोरोना प्रोटोकोल का उल्लंघन करने पर लोगों को 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है, बावजूद इसके लापरवाही में कमी नहीं आ रही है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सिर्फ 2 दिन के दौरान मास्क न लगाने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने समेत कोरोना प्रोटोकोल तोड़ने पर 1.50 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में वसूले जा चुके हैं। इसके साथ ही महामारी एक्ट के तहत 163 लोगों पर एफआइआर भी दर्ज की गई है। जिला अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली में 1245 लोगों पर जबकि उत्तरी दिल्ली में 1445 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। इन सभी पर मास्क नहीं लगाने, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और भीड़ बढ़ाने का आरोप था। यह जानकारी दिल्ली सरकार ने मुहैया कराई है।