खटीमा: पुलिस ने पोस्ट आफिस एवं सैजना गांव के शिव मंदिर से बैटरी चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायालय पेश किया गया। चोरों ने कुछ दिन पूर्व नगर स्थित डाकघर के जेनरेटर में लगी बैट्री चोरी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने डाकघर के सब पोस्टमास्टर गोपाल दत्त जोशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक ललित मोहन रावल ने बताया कि मंगलवार की रात को पुलिस कर्मी कंजाबाग नहर से सुजिया महोलिया को जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिए। पूछताछ करने पर उन्होंने स्वयं को वार्ड पांच इस्लामनगर निवासी बबलू व अब्दुल नईम बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से डाकघर से चोरी की गई बैट्री बरामद हुई। इस पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, उपनिरीक्षक धीरज वर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर को सैजना गांव के शिव मंदिर से बैट्री चोरी हो गई थी। गांव के शिवराज सिंह कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में भी वार्ड पांच निवासी फारुख के कब्जे से चोरी की बैट्री बरामद की गई है। तीनों आरोपितों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।