हल्द्वानी : मुखानी स्थित इंजीनियर्स इनक्लेव कालोनी में सितंबर में सड़क बनाने का काम शुरू हुआ। नए सिरे से निर्माण के लिए पुरानी सड़क को उखाड़ दिया गया। लेकिन पत्थर बिछाने के बाद लोनिवि अफसरों के साथ ठेकेदार भी गायब हो गया। इधर, दिसंबर में स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया। लेकिन काम आगे नहीं बढ़ सका। वहीं, सड़क खोदी हुई होने के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। दावा किया जा रहा है कि जनता की परेशान और मांग को देखते हुए ही सड़कों का काम शुरू करवाया जा रहा है। लेकिन कई जगहों पर ठेकेदारों की लापरवाही और विभाग की उदासीनता का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों का संकट बढ़ता जा रहा है। क्योंकि, पत्थर बिछाने के बाद काम को छोड़ दिया गया है।