देहरादून। कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के संभावित प्रत्याशियों का पैनल इस माह के आखिर तक केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी होने की संभावना उन्होंने व्यक्त की। उन्होंने दोहराया कि उत्तराखंड में चुनाव सामूहिक नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पांडेय ने बताया कि कमेटी अब तक 55 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के दावेदारों का साक्षात्कार ले चुकी है। युवाओं और महिलाओं में टिकट को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। पार्टी लोकप्रिय उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी। विधानसभा क्षेत्रों में अच्छी छवि, लोकप्रिय और जीतने की प्रबल संभावना वाले दावेदार को ही टिकट देगी। कमेटी ने श्रीनगर, अल्मोड़ा व हल्द्वानी में 40 विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों से मुलाकात की। विधानसभा टिकट को लेकर उनके दावों को लेकर मंथन किया गया।