देहरादून।भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जौली ग्रांट से बीजापुर गेस्ट हाउस तक रोड शो यात्रा के दौरान स्थानीय कार्यकर्त्ताओं में जमकर जोश दिखा।
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। उनके स्वागत को युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं का हुजूम सा उमड़ पड़ा और झंडे हाथों में लिए हुए कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित नजर आए। रोड शो में सैकड़ों बाइक और कार शामिल थीं। तेजस्वी ने युवा मोर्चा कार्यकर्त्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र भी देंगे। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी सूर्या का यह पहला उत्तराखंड दौरा है, जिसके लिए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल कई दिनों से तैयारियां कर रहे थे।