स्टाइलिश दिखना सभी को अच्छा लगता है। खासकर ऐसी जगह जहां इंप्रेशन जमाना हो वहां तो अपने लुक से शायद ही को कॉम्प्रोमाइज करना चाहे। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि खास मौके के लिए या फिर आउटिंग पर जाने से पहले समझ में नहीं आता कि क्या पहने? सर्दियों में तो और भी ज्यादा कन्फ्यूजन होती है। उधर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने ड्रेसिंग सेंस को डिस्प्ले करने में कहीं पीछे नहीं हैं। इसके लिए इनके पास फैशन स्टाइलिस्ट भी होते हैं। आइए एक नजर डालते हैं फेमस एक्ट्रेस के लेटेस्ट विंटर ड्रेस पर। आप इनके लुक से आइडिया ले सकती हैं-
सबसे पहले बात करेंगे नोरा फतेही की। डांसिंग क्वीन नोरा को हाल में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश दिखीं। लुक्स की बात करें तो नोरा ने लॉन्ग हाई नेक ड्रेस के साथ ब्राउन ओवरकोट पहनी थी। ये लुक आउटिंग के लिए बेस्ट है। वहीं ज़रीन खान भले ही फिल्मों में न दिखाई देती हों। लेकिन उनकी खूबसूरती और स्टाइल के लाखों दीवाने हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ग्रे शिमरी स्वेटर, ब्लू जींस और ब्लैक बूट्स में स्टनिंग दिखीं। ये लुक ऑफिस या कैजुअल वियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।