पीएम मोदी बोले, यूपी में योगी+मोदी है बहुत उपयोगी – The Hill News

पीएम मोदी बोले, यूपी में योगी+मोदी है बहुत उपयोगी

खबरें सुने

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शनिवार को शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि अब यहां हर वर्ग के विकास को ध्‍यान में रखकर योजनाएं बनाई जाती हैं और माफियाओं की अवैध इमारतों पर बुल्‍डोजर चलाए जाते हैं। इसलिए यूपी के लिए योगी बेहद उपयोगी हैं। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है। यूपी+योगी बहुत है उपयोगी।

उन्‍होंने कहा कि शाहजहांपुर की धरती से वीरता की धारा बही है। कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रौशन सिंह का बलिदान दिवस है। अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी। भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है। ऐसे ही गंगा एक्‍सप्रेसवे भी उन्‍नति के द्वार खोलेगी। हमारा शुरुआत से ही सबका साथ और सबका विकास का मंत्र रहा है। डबल इंजन की सरकार का पूरा फोकस यूपी के विकास पर है। लेकिन साल 2014 से पहले यूपी में कुछ लोगों के लिए योजनाएं बनाई जाती थीं। कुछ लोगों के विकास के बारे में सोचा जाता था। लेकिन अब यूपी में सबके विकास के लिए सोचा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *