उत्तरकाशी: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू से सिलक्यारा के बीच ऑलवेदर रोड कार्य धीमी गति से चल रहा है। रास्ते न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने बजट की कमी का हवाला देकर क्षतिग्रस्त रास्तों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। इस पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर कार्य में तेजी लाने के साथ ही चौड़ीकरण से ध्वस्त पुश्तैनी रास्तों के पुनर्निर्माण की मांग की है। 30 दिसंबर तक पुनर्निर्माण की कार्यवाही शुरू होने पर ऑलवेदर रोड कार्य रुकवाने की चेतावनी दी है।