ओमिक्रोन ने भारत में मार दिया शतक, बढी चिंता – The Hill News

ओमिक्रोन ने भारत में मार दिया शतक, बढी चिंता

खबरें सुने

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन के कुल मामले 100 के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर अपडेट दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पीसी कर बताया कि देश में ओमिक्रोन के कुल मामले 101 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि देश में ओमिक्रोन के जो अधिकतर मामले आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वभर में 91 देशों में ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रोन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कम्युनिटी स्प्रेड वाली जगहों पर ओमिक्रोन के मामले डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा आ सकते हैं।

ओमिक्रोन के 11 राज्यों में 101 मामले

महाराष्‍ट्र- 32

दिल्ली- 22

राजस्थान- 17

कर्नाटक- 8

तेलंगाना- 8

केरल- 5

गुजरात- 5

आंध्र प्रदेश- 1

तमिलनाडु- 1

चंडीगढ़- 1

पश्चिम बंगाल- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *