देहरादून: एक महिला ने एक कथित बाबा और उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में महिला ने कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ हरिद्वार में रहती थी। बाबा भी आसपास ही रहता था। जब मां बीमार होती थी तो बाबा झाड़ फूंक करता था। बाबा की मुझ पर बुरी नजर पड़ने लगी और माता पिता से कहने लगा कि बेटी को आशीर्वाद दिलाने के लिए मंदिर में भेज दिया करें। जब वह नौंवी कक्षा में थी तो बाबा ने कोई नशीली वस्तु खिलाकर पहली बार दुष्कर्म किया। साथ ही डरा धमकाकर चुप करवा दिया। इसके बाद 2006 में बाबा देहरादून आ गया और यहां आश्रम बना दिया। 2012 में बाबा ने मेरी शादी देहरादून निवासी एक मंदबुद्धि युवक से करवा दी। बाबा के एक साथी ने शादी में खर्च किया था। साथी ने भी दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर धमकी दी। महिला ने बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।