देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए मुंबई से देहरादून आई विधि की छात्रा से होटल में छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, छात्रा सात दिसंबर को अपने एक मित्र के साथ देहरादून आई थी। यहां उसे मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें किसी प्रोजेक्ट का डेमो दिखाना था। इसी बीच परिचित दिनेश चमोली ने उसके साथ होटेल रुम मे छेड़छाड़ करने की कोशिश की, दिनेश के चंगुल से छूटकर छात्रा ने पुलिस को फोन किया। इस बीच आरोपित होटल से भाग गया। छात्रा का आरोप है कि दिनेश ने उसे रुपयों का लालच भी दिया था। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि शुक्रवार रात को आरोपित दिनेश चमोली को उसके घर डालनवाला से गिरफ्तार कर लिया है।