ऋषिकेश : आइडीपीएल प्लांट से सटे जंगल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस युवती की हत्या की आशंका से इन्कार नहीं कर रही है। पुलिस ने फारेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से फिंगर प्रिंट तथा अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि मृतका के शरीर पर किसी तरह की चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। शव दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई।