महाराष्ट्र में औरंगाबाद शहर के एक शख्स को रेस्टोरेंट्स से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. ऑर्डर के दौरान शख्स को कथित तौर पर 89,000 रुपये का चूना लग गया. उधर, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, घटना सितंबर की है. औरंगाबाद में नारेगांव के बाबासाहेब थोम्ब्रे ने सोशल मीडिया पर खाने में छूट का एक विज्ञापन देखा. इसमें शहर के एक बड़े रेस्टोरेंट से एक के साथ दूसरी थाली फ्री होने का ऑफर था. इसके बाद बाबासाहेब ने अपने पिता के क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर किया. इसके बाद बाबासाहेब से पासवर्ड पूछा गया और उसके पिता के खाते से 89,000 रुपये कट गए. वहीं, रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि पिछले एक साल से उनके रेस्टोरेंट के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. रेस्टोरेंट की ओर से भी साइबर क्राइम में भी शिकायत दर्ज करवाई गई. लेकिन इसके बाद भी ठगी के मामले नहीं रुक रहे हैं.