प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जहां प्रदेश को कई विकास योजनाएं दी जाएंगी वही आम जनता को भी प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे आपको बता दें उत्तराखंड में चुनावी समर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगभग 7 रेलिया करेंगे जिसमें से दो आचार संहिता से पहले और पांच आचार संहिता के बाद वहीं बीजेपी ने भी प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर तमाम तैयारियां तेज कर दी हैं।
बीजेपी के तमाम नेता प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर निमंत्रण बांट रहे हैं ऐसे में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट और धन सिंह रावत ने गुरु गोबिंद सिंह चौक पर लोगों को मोदी जी की रैली के निमंत्रण बाँटे। इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता बलजीत सोनी, गिरीश आनंद,गुरबक्श सिंह ,गुलज़ार सिंह , अरविंद ओबराय अजय गांधी देवेंद्र भसीन उपस्थित थे।