लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी अभ्युदय योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और खेती किसानी को बर्बाद करने पर तुली है। अखिलेश यादव ने इंटरनेट मीडिया पर जारी अपने बयान में सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा को शिक्षा, रोजगार और उत्पादन से कोई लेना देना नहीं है उसे सिर्फ वसूली और कमीशन से मतलब है।
अभ्युदय योजना में सामने आए कथित घोटाले का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि जांच में 69 में से 48 संस्थान फर्जी पाए गए हैं जो बेहद चिंताजनक है। उनका कहना है कि सवाल सिर्फ करोड़ों रुपये की वसूली का नहीं है बल्कि उन हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य का है जो इन संस्थानों के भरोसे अपनी पढ़ाई कर रहे थे और अपने सुनहरे कल के सपने देख रहे थे। उन्होंने मांग की कि इस घोटाले की जांच को केवल आर्थिक अनियमितता तक सीमित न रखा जाए बल्कि यह भी देखा जाए कि कहीं पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के बच्चों के साथ कोई सोची समझी साजिश तो नहीं की जा रही है।
खेती और बागवानी के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अब भारतीय फलों का मुनाफा भी विदेशी कंपनियां ले जाएंगी। भाजपा की सोच को ट्रेडर्स की सोच बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्टी न तो उत्पादन करना चाहती है और न ही कुछ पैदा करना। उनका कहना है कि भाजपा केवल बिचौलिया बनकर कमीशन, सुविधा शुल्क और वसूली के जरिए अपना खजाना भरने में लगी है। उसे न तो खेती बाड़ी से मतलब है और न ही उद्योग धंधों से।
अखिलेश यादव ने भाजपा शासित राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार की अलग अलग घटनाओं का हवाला देते हुए वहां की कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पर्यावरण संकट और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण हर वर्ग परेशान है और विकास का पहिया थम गया है।