रुड़की: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की करीब एक साल पहले गांव के ही युवक से फोन पर दोस्ती हुई थी। युवती का आरोप है कि युवक ने उसी दौरान शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। युवक से जब भी वह शादी के लिए कहती तो वह कुछ न कुछ बहाना बनाकर टरका देता। अब कुछ दिन से युवक ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी। युवती ने बुधवार को सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती के बयान भी दर्ज किए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।