Uttarakhand: तराई के संस्थापक राम सुमेर शुक्ल की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने दी विकास योजनाओं की सौगात – The Hill News

Uttarakhand: तराई के संस्थापक राम सुमेर शुक्ल की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने दी विकास योजनाओं की सौगात

रुद्रपुर
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और तराई क्षेत्र के संस्थापक राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रुद्रपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राम सुमेर शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन परिचय पर आधारित एक शिलापट्ट का अनावरण किया। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राम सुमेर शुक्ल को राष्ट्रभक्ति और त्याग का प्रतीक बताया। उन्होंने याद किया कि कैसे मात्र 21 वर्ष की आयु में शुक्ल ने लाहौर अधिवेशन में मोहम्मद अली जिन्ना के द्विराष्ट्रवाद सिद्धांत का खुलकर विरोध किया था। महात्मा गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी वकालत छोड़ दी थी और स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद तराई कॉलोनाइजेशन योजना के अध्यक्ष के रूप में शुक्ल ने इस क्षेत्र को बसाने में जो योगदान दिया, उसी का परिणाम है कि आज रुद्रपुर और तराई इतना विकसित दिखाई देता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तराई क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कई अहम परियोजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राम सुमेर शुक्ल के नाम पर ही रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए करीब 590 करोड़ रुपये की लागत से रुद्रपुर बाईपास और 55 करोड़ रुपये की लागत से मानूनगर-गदरपुर-दिनेशपुर-हल्द्वानी मोटरमार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। खटीमा-टनकपुर और गदरपुर-जसपुर को जोड़ने वाली चार लेन सड़कों का काम भी तेजी से चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और परिवहन सेवाओं के विस्तार पर भी बात की। उन्होंने बताया कि किच्छा में 351 करोड़ रुपये की लागत से एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर बन रहा है और पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण भी प्रगति पर है। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स, 15 करोड़ का कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और 17 करोड़ का एडवांस कूड़ा प्रबंधन प्लांट भी क्षेत्र की तस्वीर बदलेंगे। औद्योगिक विकास के लिए काशीपुर में अरोमा और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क और खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध परियोजना के दोबारा शुरू होने और गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम के संयोजक और पूर्व विधायक राजेश शुक्ल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि धामी सरकार ने यूसीसी और नकल विरोधी कानून जैसे कड़े फैसले लेकर मिसाल कायम की है। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने राजेश शुक्ल के आवास पर जाकर उनकी माताजी का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

Pls reaD:Uttarakhand: मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने शुरू किया महाअभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *