श्री आनंदपुर साहिब. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर एक ऐतिहासिक घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर के नाम पर एक वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। यह प्रस्ताव आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिया गया था जिसे अब राज्य सरकार अमलीजामा पहनाने जा रही है।
यूनिवर्सिटी में होगा गुरु साहिब के जीवन पर शोध
गुरुद्वारा बुड्ढा दल छावनी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी गुरु तेग बहादुर को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य गुरु साहिब के जीवन, उनके दर्शन और उनकी महान शहादत पर व्यापक शोध करना होगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि गुरु तेग बहादुर समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सच्चे प्रतीक थे जिन्होंने मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। यह यूनिवर्सिटी आने वाली पीढ़ियों को उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।
तीन शहरों को मिला पवित्र शहर का दर्जा
इस पवित्र अवसर पर पंजाब सरकार ने राज्य के तीन ऐतिहासिक शहरों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया। भगवंत मान ने अमृतसर के वारी वाले शहर (Walled City), तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को आधिकारिक तौर पर ‘पवित्र शहर’ का दर्जा देने की घोषणा की। गौरतलब है कि सिखों के पांच तख्तों में से तीन तख्त इन्हीं शहरों में स्थित हैं। पवित्र शहर का दर्जा मिलने के साथ ही अब इन इलाकों में मांस, शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह फैसला श्रद्धालुओं की बरसों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए लिया गया है।
विधानसभा का विशेष सत्र और विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन फैसलों को कानूनी रूप देने के लिए पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र इसी पवित्र धरती पर आयोजित किया गया था, जो इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना है। सरकार ने इन शहरों के समग्र विकास के लिए धन की कोई कमी न होने देने का वादा किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इन पवित्र शहरों में मुफ्त ई-रिक्शा और मिनी बसें चलाने की भी घोषणा की गई है। साथ ही होला मोहल्ला के दौरान आने वाली संगत की सुविधा के लिए चरण गंगा स्टेडियम का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने व्यवस्थाओं पर की बात
कार्यक्रम में मौजूद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह पिछले तीन दिनों से इस पवित्र धरती पर हैं और उन्हें गुरुद्वारों में नतमस्तक होने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर का संदेश पूरी दुनिया में शांति ला सकता है। केजरीवाल ने पंजाब सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सरकार गुरुओं के बताए ईमानदारी के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है और किसानों को नहरी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, जो सरकार की नेक नीयत का सबूत है। उन्होंने कहा कि अगर समागम के प्रबंधों में कोई कमी रह गई हो तो सरकार संगत से माफी मांगती है।