देहरादून: बल्लीवाला फ्लाईओवर के निकट प्रियदर्शनी एन्क्लेव में कार पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। तैश में आकर एक आरोपित घर के अंदर से लाइसेंसी पिस्तौल लेकर आ गया और हवा में दो फायर झोंक दिए। गोली चलने की सूचना पर वसंत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में लेते हुए पिस्तौल को कब्जे में ले ली है। एसओ ने बताया कि आरोपित के पिस्तौल के लाइसेंस की निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि नरेश चौहान ने बिजनौर से पिस्तौल का लाइसेंस बनाया है। शिकायतकर्ता की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।