विभिन्न परंपराओं और छटाओं का देश भारत में कई ऐसे धर्मिक स्थल हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं आस्था के प्रतीक इन स्थलों में लोगों का जितना विश्वास है शायद ही उतना किसी अन्य स्थल में होता होगा । लेकिन भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जिनका रहस्य आज भी अनसुलझा है ।आज हम इस वीडियो में आपको भारत के एक ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग रात में जाने से डरते हैं, लोग यहां रात में जाने क्यों डरते है ये बात अपने आप में एक बड़ा रहस्य है ।
यह मंदिर भारत के राजस्थान के बाड़मेर में स्थित है इस मंदिर का नाम किराडू मंदिर है कहते हैं इस रहस्यमई मंदिर में सूर्य ढलने के बाद कोई मंदिर क्या मंदिर परिसर के आसपास भी नहीं दिखता यह मंदिर इसी रहस्यमई बातों के लिए विश्व भर में चर्चित है ।
कहते हैं इस मंदिर को लेकर लोगों में इतना डर है कि जैसे ही सूर्य ढलता है शाम का समय होता है मंदिर के चारों तरफ सन्नाटा छा जाता है कोई भी मंदिर के आस पास आने से डरता है । जैसे-जैसे अंधेरा होता है मंदिर के परिवेश के पास से लेकर दूर तक कोई भी नजर नहीं आता । आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर लोग तो किसी भी वक्त बिना डर के जा सकते है। यहां तो भगवान स्वयं वास करते हैं तो लोगों में डर क्यों ।
यहां रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर को लेकर मान्यता ऐसी है कि कई साल पहले इस स्थान पर एक सिद्ध साधूं अपने शिष्यों के साथ आए थे उस दौरान साधु एक दिन अपने शिष्यों को छोड़कर कहीं भ्रमण करने के लिए चले गए । तभी उस बीच उनके एक शिष्य की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। शिष्य की हालत खराब होती देख बाकी के शिष्यों ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उन शिष्यों की मदद नहीं की, शिष्य की तबियत काफी खराब होने पर भी कोई मदद के लिए नहीं आया, लेकिन काफी समय बाद एक बुढ़ी महिला ने बीमार शिष्य की मदद की ।
बाद में जब साधु भ्रमण करके वापस अपने आश्रम में पहुंचे तो उनके दुसरे शिष्यों ने साधू को पूरा किस्सा सूनाया । साधु इस घटना से इतना क्रोधित हो उठे और सभी गांव वालों को श्राप (Kiradu Temple Curse ) दे दिया कि सूर्यास्त के बाद सभी गांव के लोग पत्थर बन जाएंगे। लेकिन साधू अपने क्रोध में ये भूल गए कि एक महिला ने बिमार शिष्य की मदद की थी । जब साधू को ये बात याद आई तो उन्होंने मदद करने वाली महिला को कहा कि सूर्यास्त होने से पहले गांव से चली जाए और पीछे मुड़कर न देखे। लेकिन उस महिला ने साधु की बातों को गंभीर नहीं लिया और उसने पीछे मुड़कर देख लिया। देखते ही देखते वह महिला पत्थर बन गई। इस वजह से मंदिर से कुछ दूरी पर साधु के श्राप वाली महिला की मूर्ति ( Kiradu Temple Lady Statue ) बनी हुई है। लोगो का कहना है इस गांव उस साधू का शराप आज भी कायम है और इसी कारण आज भी गांव के लोग सूर्य अस्त होने के बाद इस कराडू मंदिर में नहीं जाते है ।