नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने घर में ‘शेर’ होने का सबूत दिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसमें सबसे आगे रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पांच विकेट लेकर मेहमान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और उसे पहली पारी में सिर्फ 159 रनों पर समेट दिया.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 13 और वॉशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से अभी भी 122 रन पीछे है. भारत ने यशस्वी जायसवाल के रूप में अपना एकमात्र विकेट खोया है. जायसवाल 12 रन बनाकर मार्को यानसेन का शिकार बने.
टीम की प्लेइंग-11 ने चौंकाया
इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 से सभी को हैरान कर दिया. साई सुदर्शन को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया. इसके साथ ही चार स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला किया गया, जो भारतीय टीम के लिए एक दुर्लभ रणनीति है. हालांकि, भारतीय स्पिनर उम्मीद के मुताबिक हावी नहीं हो पाए, और सारा काम जसप्रीत बुमराह ने किया.
बुमराह ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर रियान रिकेलटन को 23 रन पर पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. एक ओवर बाद ही बुमराह ने एडेन मार्करम को भी 31 रन पर आउट कर दिया.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ तीन रन बना सके और कुलदीप यादव का शिकार बने. पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका ने ये तीन विकेट खोए, लेकिन दूसरे सेशन में तो उनके बल्लेबाज लगातार पवेलियन लौटते रहे.
दूसरे सेशन में दक्षिण अफ्रीका का काम तमाम
दूसरे सेशन में विकेट गिरने का सिलसिला वियान मुल्डर से शुरू हुआ. कुलदीप ने मुल्डर को अपना दूसरा शिकार बनाकर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया. बुमराह ने फिर टोनी डी जोर्जी (24) का विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिराया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने काइल वैरीयेन (16) और मार्को यानसेन (0) को आउट कर मेहमान टीम का स्कोर सात विकेट पर 147 रन कर दिया.
अक्षर पटेल ने कोर्बिन बोश्च को आउट कर अपना खाता खोला. बोश्च सिर्फ तीन रन बना सके. बुमराह ने फिर सिमोन हर्मार (5) और केशव महाराज (0) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत कर दिया.
बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले, जबकि अक्षर पटेल के हिस्से एक विकेट आया. भारतीय गेंदबाजों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले ही दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
Pls read:Cricket: रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलनी होगी विजय हजारे ट्रॉफी