Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने औद्योगिक विकास और एमएसएमई विभाग के शासनादेशों के संकलन का किया विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा तैयार किए गए शासनादेशों के द्वितीय संकलन पुस्तक का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने में औद्योगिक विकास विभाग और एमएसएमई की नीतियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संकलन नीति निर्माण की प्रक्रिया में सरलता लाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह पुस्तक भविष्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगी, साथ ही राज्य में निवेश प्रस्तावों और इन्वेस्टर्स मीट जैसे आयोजनों के लिए भी शासनादेशों का यह संकलन बेहद मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने औद्योगिक विकास विभाग द्वारा दूसरी बार संकलन का प्रकाशन किए जाने को निःसंदेह एक प्रशंसनीय कार्य बताया।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि राज्य में निवास कर रहे युवाओं और युवतियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए भी यह पुस्तक अत्यंत लाभकारी साबित होगी तथा अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने में सहायक होगी।

इस अवसर पर सचिव उद्योग विनय शंकर पाण्डेय और महानिदेशक उद्योग सौरव गहरवार के साथ ही विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: कैबिनेट में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, शहरी विकास से लेकर आपदा राहत और उपनल कर्मचारियों के मुद्दों पर हुए अहम फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *