नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद बुधवार को एक भयानक धमाके से थर्रा उठी। इस घटना में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं। यह भीषण विस्फोट इस्लामाबाद में एक अदालत परिसर के ठीक सामने हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके का कारण अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला था। इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर खड़ी एक कार में अचानक जोरदार धमाका हो गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 12 लोगों की तत्काल मौत हो गई और 21 लोग जख्मी हुए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अदालत परिसर खाली कराया गया, मची अफरा-तफरी
घायलों में अधिकतर वकील और अपने मामलों की पैरवी करने आए याचिकाकर्ता शामिल हैं। धमाके के बाद पूरी अदालत परिसर में भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करवाया। अदालत में मौजूद लोगों को पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही, अदालत की सभी न्यायिक कार्यवाहियां भी तुरंत रोक दी गईं।
बड़े अधिकारियों ने किया घटनास्थल का दौरा, आपातकाल घोषित
धमाके की सूचना मिलते ही इस्लामाबाद के डीआईजी, चीफ कमिश्नर और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव दलों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। इस घटना के मद्देनजर इस्लामाबाद के पिम्स अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, ताकि घायलों को समुचित उपचार मिल सके। पुलिस इस आत्मघाती हमले की गहराई से जांच कर रही है।
Pls reaD:Pakistan: पाकिस्तान में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 16 पुलिसकर्मी घायल