रविवार 28 नवंबर को ऋषिकेश के परमार्थ निकतेन में गंगा आरती में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सूचना के बाद पौड़ी जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों को लेकर अधीनस्थों के साथ बैठक की। वहीं राष्ट्रपति के आगमन को लेकर खुफिया विभाग ने भी परमार्थ निकेतन में जाकर जानकारियां जुटाई।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार की शाम को परमार्थ निकेतन में होने गंगा आरती में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को शुक्रवार सुबह से वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने परमार्थ निकेतन के पास स्थित वेद निकेतन पर घाट पर उतरने की रिहर्सल की, लेकिन हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका।
दोपहर दो बजे एक बार फिर हेलीकॉप्टर को उतारने का प्रयास किया गया। लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका। बताया जा रहा है कि अब एम्स परिसर में या फिर पूर्णानंद इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हेलीकॉप्टर को उतारा जाएगा।
राष्ट्रपति के परमार्थ निकेतन आगमन को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी पौड़ी पी.रेणुका देवी ने अधीनस्थों के साथ बैठक की। इस अवसर पर एसडीएम यमकेश्वर मुक्ता मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना विरेंद्र रमोला आदि थे।
राष्ट्रपति का काफिला रोकने की दी चेतावनी
पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में फंसे यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार को देहरादून से मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने एसपी अपराध पीके राय से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई। चेताया कि 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी न होने पर हरिद्वार आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के काफिले को रोका जाएगा।