हरियाणा के तीन युवकों ने पार्किंग कर्मचारी को पीटा, पिस्टल समेत गिरफ्तार

हरिद्वार: शराब के नशे में हरियाणा के तीन यात्रियों ने पार्किंग कर्मचारी की पिटाई कर दी। कर्मचारी का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने गलत दिशा में गाड़ी लाने का विरोध किया। हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से देशी पिस्टल व चाकू बरामद हुआ है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर रात 10 बजे रोड़ीबेलवाला क्षेत्र की खड्डा पार्किंग में कुछ युवकों ने शराब पीकर हंगामा खड़ा कर दिया। गलत दिशा से कार लाने से मना करने पर उन्होंने पार्किंग कर्मचारी की पिटाई कर दी। सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर देसी पिस्टल व चाकू बरामद हुआ। आरोपितों ने अपने नाम राकी कुमार निवासी गांव भैसूरकलां जिला रोहतक, विकास शर्मा व विशाल निवासी गांव खटकर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने देशी पिस्टल रखने के मामले में राकी व चाकू रखने के संबंध में विशाल कुमार के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपितों की कार भी पुलिस ने सीज कर दी है। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *