नई दिल्ली। दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर हमेशा से बड़ी टक्कर देखने को मिलती है, और इस दीवाली भी प्रशंसकों को निराशा हाथ नहीं लगी। 21 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे व सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने थीं।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन ‘वर्ड ऑफ माउथ’ ने फिल्म को इतना फायदा पहुंचाया कि महज 6 दिनों के अंदर ही मूवी ने वर्ल्डवाइड कमाई के साथ अपने बजट से दोगुनी कमाई कर सबको चौंका दिया है और यह ‘थामा’ के लिए खतरा बन गई है। इस रोमांटिक ड्रामा मूवी ने वर्ल्डवाइड अब तक कितनी कमाई की है, उसके आंकड़े नीचे दिए गए हैं:
इंडिया के अलावा विदेशों में भी हुई तगड़ी कमाई
‘सनम तेरी कसम’ एक्टर हर्षवर्धन राणे ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि अगर कहानी अच्छी हो तो देर से ही सही दर्शक खुद ब खुद थिएटर की तरफ खिंचे चले आते हैं। 9 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने अपना बजट रिकवर करने के बाद 28 करोड़ रुपये से ऊपर कमा लिए हैं।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत रोमांटिक ड्रामा फिल्म का एक हफ्ते में बिजनेस 58 करोड़ रुपये तक का हुआ है, जबकि मूवी का बजट महज 30 करोड़ रुपये तक का था। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने इंडिया में अभी तक 45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और ओवरसीज मार्केट में 4.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
‘थामा’ के लिए ‘दीवाने की दीवानियत’ खड़ी करेगी मुश्किलें?
जिस तरह से मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लगातार दर्शक मिल रहे हैं और फिल्म की कमाई बढ़ रही है, उससे आने वाले समय में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि अभी तक यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी की बात करें तो यह एक पॉलिटिशियन के बेटे की कहानी है, जो मुख्यमंत्री बनने की तैयारी करता है, लेकिन जब उसकी नजर सुपरस्टार एक्ट्रेस अदा रंधावा पर पड़ती है, तो उसे उससे पहली नजर का प्यार हो जाता है। कैसे लड़के का प्यार लड़की के लिए ‘दीवानगी’ की सारी हदें पार करता है, यही फिल्म में दिखाया गया है।
Pls read:Bollywood: जॉली एलएलबी 3- ओटीटी रिलीज और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन