Afganistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ा दोहा बैठक से पहले तालिबान ने हवाई हमले का लगाया आरोप

नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी सीमा संघर्ष के बीच आज कतर की राजधानी दोहा में दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. यह बैठक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों का हिस्सा है. हालांकि, इस बैठक से ठीक पहले अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें नागरिक इलाकों पर हवाई हमले करने का दावा किया गया है.

तालिबान ने पाकिस्तान पर हवाई हमलों का लगाया आरोप

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि, “जैसा पहले तय हुआ था, आज दोहा में पाकिस्तान के साथ वार्ता होनी है.” लेकिन, उन्होंने आगे कहा, “पिछली रात पाकिस्तानी सेना ने पक्तिका प्रांत के नागरिक इलाकों पर फिर से हवाई हमले किए, जिसमें कई नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं.” मुजाहिद ने इन हमलों को अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया और कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने पाकिस्तान की इन कार्रवाइयों को जानबूझकर संघर्ष को बढ़ाने की कोशिश करार दिया.

मुजाहिद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अफगानिस्तान अपने ऊपर हुए इन हमलों का जवाब देने का अधिकार रखता है. उन्होंने कहा, “इस्लामिक अमीरात को इन हमलों का जवाब देने का अधिकार है, लेकिन दोहा में हमारी वार्ता टीम की गरिमा बनाए रखने के लिए हमने अपनी सेनाओं को फिलहाल नई कार्रवाई से रोका है.” तालिबान प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन मौजूदा घटनाएं पूरी तरह से पाकिस्तान की आक्रामकता का नतीजा हैं.

पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल दोहा पहुंचा

दूसरी ओर, पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल भी दोहा पहुंच गया है, जिसमें रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और खुफिया प्रमुख असीम मलिक जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. इन वार्ताओं का मुख्य उद्देश्य सीमा पर जारी झड़पों को रोकना और दोनों देशों के बीच तनाव को कम करना है. हालांकि, तालिबान के ताजा आरोपों ने इस बैठक के सफल होने की संभावनाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है.

कंधार से हजारों परिवार विस्थापित

इस बीच, अफगानिस्तान के कंधार क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि स्पिन बोल्दक इलाके से लगभग 20 हजार परिवार विस्थापित हुए हैं. ये लोग पाकिस्तानी बमबारी के डर से अपने घर छोड़कर रेगिस्तानों और अस्थायी इलाकों में शरण लेने को मजबूर हैं. यह स्थिति सीमावर्ती इलाकों में मानवीय संकट को गहरा कर रही है.

हवाई हमलों में 6 लोगों की मौत का दावा

तोलो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत के आर्गुन और बर्मल जिलों में हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं जिनमें 6 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. ये आंकड़े तालिबान के आरोपों को और पुष्ट करते हैं और बैठक से पहले तनाव को और बढ़ा सकते हैं. यह देखना होगा कि इस गंभीर आरोप के बीच दोहा में होने वाली बैठक क्या कोई ठोस परिणाम दे पाती है या नहीं.

 

Pls read:Pakistan: पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने न्यूक्लियर माहौल में युद्ध से बचने की सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *