देहरादून – 21 सितंबर को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में यूसी ध्यानी एकल सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ध्यानी आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और यह रिपोर्ट उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पेपर निरस्त करने की पैरवी की है.
आयोग ने पेपर निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसमें 21 सितंबर को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही 12 अक्टूबर को होने वाली भर्ती परीक्षा भी रद्द की गई है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह फैसला युवाओं के हित में लिया गया है. इस फैसले को भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.