Uttarakhand: उत्तराखंड में झुग्गी बस्तियों का होगा पुनर्विकास मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए पुनः सर्वे के निर्देश

देहरादून: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से संबंधित बैठक ली. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को झुग्गियों का पुनः सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि वर्ष 2011-12 में किए गए सर्वे में चिन्हित श्रेणी 1 एवं श्रेणी 2 के पात्र लोगों का स्थानीय निकायों और जिलाधिकारियों की सहायता से अभियान चला कर विनियमित किया जाए. उन्होंने कहा कि झुग्गियों के पुनर्विकास के लिए गठित जिला स्तरीय समितियों की बैठकों को आयोजित कर लिया जाए. इसके उपरांत राज्य स्तरीय बैठक का भी शीघ्र आयोजन किया जाए.

मुख्य सचिव ने काठबंगला प्रोजेक्ट में निर्मित आवासों का आवंटन नवम्बर 2025 तक कर लिया जाए. उन्होंने सचिव शहरी विकास को इसकी निरंतर मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि चिन्हीकरण, आवंटन के लिए नियम, आंकलन, पात्रता एवं डीपीआर तैयार किए जाने हेतु सचिव शहरी विकास, सचिव लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए और नगर निगम संयुक्त बैठक लेकर निर्णय लें.

इस अवसर पर सचिव नितेश कुमार झा, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, अपर सचिव गौरव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य हित में होगा अधिकतम उपयोग मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिया निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *