नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत गुरुवार को कोर्ट में रिट याचिका दायर कर अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती दी है।
वांगचुक को 26 सितंबर को लद्दाख में राज्य के दर्जे की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था.
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के माध्यम से अपने पति की रिहाई की मांग की है. सोनम वांगचुक इस समय राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं. हालांकि, इस याचिका में उठाए गए आधारों की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
माना जा रहा है कि दशहरा की छुट्टियों के बाद 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के दोबारा खुलने पर इस मामले की तत्काल सुनवाई हो सकती है. वांगचुक एक जाने-माने नवप्रवर्तक और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता हैं, और लद्दाख में पर्यावरण तथा सामाजिक मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण आवाज रहे हैं.
pls read:UKSSSC पेपर लीक में CBI जांच को लेकर सियासी घमासान, त्रिवेंद्र रावत के पोस्टर पर उमेश कुमार का तंज