नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 29 सितंबर से पेरिस फैशन वीक का आगाज हो गया है. इस इवेंट में कई इंटरनेशनल हस्तियां अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से इस इवेंट का हिस्सा बन रही हैं और पेरिस फैशन वीक 2025 में भी उन्होंने रैंप वॉक कर वाहवाही लूटी है.
इस दौरान ऐश्वर्या की ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींचा है, क्योंकि उसमें बेशकीमती हीरे जड़े नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर ‘हम दिल दे चुके सनम’ एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
पेरिस फैशन वीक में छाईं ऐश्वर्या
अपनी बेबाक खूबसूरती के दम पर साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं ऐश्वर्या राय बच्चन एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं. कई बड़े ब्रांड्स के साथ उनका जुड़ाव है और इसी के आधार पर वह तमाम फैशन वीक का हिस्सा बनती हैं. पेरिस फैशन वीक से अभिनेत्री का नाता पुराना है और इस बार लॉरियल पेरिस की एंबेसडर के तौर पर उन्होंने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा है.
पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय ने भारत के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहनी है, जो एक ब्लैक कलर की शेरवानी है, जिसमें बेशकीमती हीरों की डिजाइनिंग की गई है. इसकी जानकारी मनीष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आउटफिट की तस्वीरों को शेयर कर दी है. उन्होंने बताया है कि ये ड्रेस पुरानी समय की परंपरा और आज के दौर के फैशन को जोड़ती है.
इस स्टाइलिश लुक में ऐश का अंदाज बेहद खास और बेहतरीन लग रहा है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बोल्ड मेकअप कैरी किया है और उसमें रेड कलर की लिपस्टिक भी लगाई हुई है. ऐश्वर्या का कंप्लीट लुक पेरिस फैशन वीक में चर्चा का विषय बन गया है.
वायरल हुईं ऐश की फोटोज
पेरिस फैशन वीक से ऐश्वर्या की लेटेस्ट फोटोज अब इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. हाथ जोड़कर मौके पर मौजूद लोगों को नमस्ते करना और फ्लाइंग किस देने का अंदाज उनकी इन फोटोज में साफ नजर आ रहा है. फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं, जिसके चलते वह इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
Pls read:Bollywood: दिलजीत दोसांझ और ‘अमर सिंह चमकीला’ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में दो नॉमिनेशन